आज शनिवार की छुट्टी थी, तो घर पर ही पड़ा था दिन भर. साढ़े 4 या 5 बजे होंगे, घड़ी नहीं देखी थी . मेरी चचेरी बहन, जो 5 साल की है, सोकर उठी और ब्रश करने लगी. मैं और माँ हैरान हो गए, कि लोग सुबह और रात को ब्रश करते हैं, ये शाम में ही शुरू हो गयी. मैंने पूछा कि छोटी तुम अभी ब्रश क्यों कर रही हो? उसने बोला, “बड़ा भैया, आज गुड मॉर्निंग नहीं बोले आप”.
मैं और माँ को बहुत हंसी आयी और सारा खेल समझ आ गया. दोपहर में काफी लंबे समय तक सोने के बाद शाम भी उसे सुबह जैसी लग रही थी और वैसे तो उसको रोज जबरदस्ती करके स्कूल के लिए तैयार करना पड़ता है और वो आज खुद तैयार हो रही थी. माँ से पता चला कि मैंने भी बचपन में एक दो बार ऐसी हरकत की थी. बचपन होती ही ऐसी है, है ना ?
तभी मेरे नाम से कोई पुकारने लगा,पापा ने बताया कि अन्नू (मेरे बचपन का दोस्त, लड़का ही है :-P) मिलने आया है. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, पर बहुत दिनों से मुलाकात नहीं हो पायी थी. बहुत दिन मतलब 5-6 साल. वह कहीँ और रहता है. मैंने उसे घर में बुलाया. अब शाम रात में बदल रही थी और किसी तरह छोटी को भरोसा हो पाया कि यह सुबह नहीं, बल्कि शाम ही था.
मैंने दो चेयर लिया और अन्नू को छत पर चलने को कहा. छत पर शांति भी थी और हवा भी अच्छी चल रही थी. बहुत सारी बातें हुई. नयी-पुरानी. बात चीत के क्रम में उसने बताया कि वह कल अपने किसी संबंधी के बारात में गया था, पर वह मुझे थोड़ा उदास सा लग रहा था. मैंने पूछा कि भाई सब ठीक तो है. उसने बोला कि हाँ सब मस्त है. पर मुझे वह मस्त कहीं से भी नहीं लग रहा था. मुझे याद है कि हम दोनों काफी करीबी दोस्त हुआ करते थे . हम अपनी लगभग सारी बातें एक दूसरे से साझा करते थे. पर अब समय काफी बीत गया था. मैंने फिर से पूछा कि भाई सब सही में अच्छा है ना?
उसने कहा, अच्छा एक बात बताओ ये “गरीबी क्या है”? मैं गरीबी क्या है, को परिभाषित कर सकता था, पर इस प्रश्न के लिए तैयार नहीं था, तो थोड़ा हिचकिचाने लगा और जो समझ आया बोला.
उसने कहा “कल कि एक घटना सुनोगे”? मेरे मन में बहुत अलग अलग विचार आ रहे थे. सोचने लगा कि शायद इन बीते दिनों वह शायद किसी बड़े आर्थिक संकट से गुजरा होगा. मुझे सोचता देख उसने झट से कहा, तुम्हे यह अजीब लग रहा हो पर मुझे तुम्हारे अलावा इसको शेयर करने वाला कोई और योग्य नहीं मिला. मैंने कहा तुम सुनाओ घटना.
उसने शुरू किया. अब उसके शब्द ..
कल रात में मेरे सम्बंधित के घर से 8-9 बजे के करीब बारात निकली. मैं बहुत उत्साहित थे क्योंकि बहुत दिन हो गए थे किसी बारात में गए. माहौल भी बहुत अच्छा था, सबके चेहरे पर ख़ुशी, सबके चेहरे मुस्कुरा रहे थे, कोई जोक क्रैक कर रहा था तो कोई नए कपड़ों में तस्वीर लेने में व्यस्त था. दूल्हा, कार में पीछे, उसके आगे बारात. बारात के दोनों तरफ लाइट लिए हुए पंक्ति में बैंड बाजे वाले चल रहे थे. जैसा कि किसी भी अन्य भारतीय बारात में होता है. बीच में बैंड बाजे वाले अपने बाजे गाजे के साथ बारात में सामान्यतः बजने वाले गीत बज रहे थे.

चुकि, मुझे नाचना आता नहीं और नाचने में शर्म भी आती है तो मैं बस भीड़ में खड़ा देख रहा था, पर यह भी सच है कि गानों के धुन पर पैर थिरक रहे थे . तभी मेरी नजर एक बैंड बाजे वाले कि तरफ पड़ी. वह मुँह से फूक कर बजने वाला इंस्ट्रूमेंट (नाम नहीं पता, नीचे की तस्वीर में देखिये ) बजा रहा था और उसकी आँखों से आंसू आ रहे थे. मैं विचलित हो गया. मन तो किया कि उससे पूंछू कि क्या हुआ पर क्योंकि वह बजाने में व्यस्त था और उसके चुप होने से सारे बाराती, जो सब नाचने में व्यस्त थे, का ध्यान उधर आता. मैंने सोचा कि हो सकता है वह नया होगा और बजाने में शक्ति तो लगती होगी, इस वजह से आंसू आ गए हों. पर अचानक से बारात के बीच में से किसी ने आवाज़ लगायी अरे!! ज़ोर से बजा… जोर से.. मेरे यार कि शादी है….और कुछ देर बाद एक नवयुवक (जो मुझे नशे में लगा) गाली गलौज पर उतर आया और कहने लगा पैसे दिए हैं जोर से बजा जोर से, दुबारा ये शादी नहीं होगी…

तभी उस बाजे वाले जिसके आँखों से आंसू बह रहा था उसकी इंस्ट्रूमेंट किसी और बाजे वाले ने ले ली और उसके हाथ में छन-छन करने वाली झालर पकड़ा दी. मैंने सोचा चलो ठीक है. पर मेरा ध्यान उसपर ही था. बीच बीच में मैं इधर उधर होता पर मेरा ध्यान पता नहीं क्यों उसपर ही टिका रहा. कुछ देर बाद देखा तो वह रो ही रहा था. अब तो मैं बस बारात पहुँचने का इंतज़ार करने लगा।
जल्द ही बारात पहुंची और मैं सीधे उसके पास. 35-40 के बीच में उसकी उम्र होगी. मैंने पूछा, क्या हुआ भैया कोई तकलीफ. वो चेहरे का रंग गिरगिट कि तरह बदल के बोला “नहीं नहीं बाबू कोई बात नहीं . हो सकता है कि उसने सोचा हो कि मैं उसकी क्लास लूंगा. पर मैंने फिर उससे पूछा कि बजाते समय रो क्यों रहे थे. अब मानो कि उसके दर्द की बाँध टूट गयी हो. वो फबक कर रोने लगा और बोला “बाबू मेरा बेटा कल गुजर गया . वह 15 साल का था. डॉक्टर बाबू बोले रहे कि ठीक हो जायेगा, 17 दिन तक इलाज भी होता रहा, महाजन से 35 हजार कर्जा भी लिए पर वह कल गुजर गया गया. मैं यहाँ बैंड बाजा बजा रहा हूँ, झाल बजा रहा हूँ… आकाश में पठाखे देख रहा हूँ… लोग नाच रहें हैं… मेरा बेटा मर गया….
इसी बीच मेरे एक संबंधी, जो शायद सिगरेट पीने बहार आये थे, ने मुझे वहाँ देखा और बोले चलो अंदर यहाँ क्या कर रहे हो..मैंने बोला आप चलिए मैं बस आता हूँ. उसकी व्यथा सुनकर उसके दर्द का आंकलन करने में भी मैं असमर्थ था . मैंने पूछा, तो आज आये क्यों? उसने बोला बाबू गरीबी लाती है खींच के, हम कहाँ आते हैं. कर्जा चुकाना होगा महाजन का 35,000 का 6 महीना बाद 50,000 लेगा. हम कहाँ से पैसा लाएंगे. दिन भर मजदूरी किये, ये बारात का मौषम बार बार नहीं आता है. चला गया तो बहुत दिन बाद आता है. बेटा चला गया पर घर में दो बेटी है, पत्नी है, काम नहीं करेंगे तो खाना भी मुश्किल होगा.
मेरी आँखे भर आयी. मुझे लग ही नहीं रहा था कि मैं बारात में आया हूँ. पॉकेट में हाथ डाला 1500 निकले, उसके हाथ में थमाने लगा. पहले तो उसने बहुत मना किया पर मैंने शादी कि बख्शीस बता के दे दी. उसने आशीर्वाद में कुछ बोल बोले, मैंने ध्यान से सुना नहीं मेरे मन में बस एक ही बात चल रही थी…बेटा खो गया और उसको बैंड बजाना पड़ रहा है, झाल बजाने पड़ रहे हैं, लोगों को नाचता देखना पड़ रहा है, पटाखे जलाते देखने पड़ रहे हैं…
उसने कहा “अभय, गरीबी कुछ और नहीं, यही है” और कह कर चुप हो गया. घटना पूरी तरह झकझोरने वाली थी. और जिस तरह मेरे दोस्त ने वर्णन किया वह भी अद्वितीय था. मुझे उसपर गर्व हुआ कि उसने दर्द को देखकर अपना चेहरा नहीं फेरा. वह आज भी पहले की तरह था, मुझे खुद पर संदेह हुआ कि क्या मुझे अब लोगों का कष्ट नहीं दीखता.
तभी माँ हमारे लिए गर्म-गर्म समोसे और इमली की चटनी बना के लायी. मैंने अपने दोस्त को देखा उसने मुझे और फिर उसने समोसे को उठाया. वह मुस्कुरा रहा था. माँ ने पूछा समोसे कैसे बने हैं ……
अभय…शब्द नही हैं मेरे पास की कुछ कह पाऊं मैं…बहुत अच्छे से आपने सब वर्णन किया हैं…hats off👍👍👍
LikeLiked by 2 people
धन्यवाद ज्योति।
LikeLiked by 1 person
😓😓😓😓आंसू रोक नहीं पाया क्योंकि ये शायद सच है जो हर रोज अलग अलग रूप में अलग अलग लोगों के साथ होता है जिसे में भी देखता हूं और महससू भी करता हूँ मदद नहीं कर पाता अफ़सोस भी करता हूँ शायद वो दिन भी आयेगा जब में भी मदद कर पाउँगा
LikeLiked by 3 people
मेरे लेख का उद्देश्य इसी भाव को जगाना था। धन्यवाद जो आपने पढ़ा।
LikeLike
उत्कृष्ट लेखन !
कभी कभी भाव होते हैं मगर साधन नहीं होते और कहीं साधन होते हैं मगर लोग भावविहीन होते हैं
LikeLiked by 1 person
वाह क्या खुब कही आपने। मेरे लेख में केवल लोगों के भाव को छूने का प्रयास था।
LikeLiked by 1 person
और वो प्रयास पूर्णतयः सफल हुआ है आशा करता हूँ ऐसे प्रयास आप करते रहेंगे धन्यवाद
LikeLiked by 1 person
और एक बात, भाव से साधन का जुगाड़ हो सकता है, पर साधन, भाव का श्रृजन नहीं कर सकती।
LikeLiked by 1 person
अर्ध सत्य !
ये बात पूर्णतया सत्य होती अगर साधन जैसी कोई वस्तु नही होती और साथ में कलयुग ना होता
LikeLiked by 1 person
वो भी है।
LikeLiked by 1 person
दुनिया में कितना गम हैं,
कलम का सदुपयोग, कुछ पढ़ने लायक लेख के लिए आभार अभय।
LikeLiked by 1 person
पवन जी, धन्यवाद। कलम नहीं Key Board का कहिये। 🙏
LikeLiked by 1 person
Tears were there in my eyes while reading the mid part of the story…
Well carved!
LikeLiked by 2 people
Oh, sorry for the tears. But I just wanted to entice readers emotions and let them to see what’s happening around us through my write up. Humanity as a whole has to stand up if we want to end the evils of poverty.
Thank you for reading the post.
LikeLiked by 2 people
Don’t be sorry…
That’s why you are winning!
LikeLiked by 3 people
It is rare to come across real stories like this one when the world around us is so apathetic. The feelings, the emotions and the kind considerations are very powerfully and sentimentally expressed in this true episode. This kind of writing is service to the humanity. Keep it up,dear.
LikeLiked by 2 people
Ahh sorry sir, it’s not the so real. some part is inspired by an event, which I encountered and other is out my imagination. That is why I mentioned it in the fiction category. Over all the purpose was to drag the readers view towards the multitudes of problems faced by fellow humans and if, in some way, we can feel their agony, some of us would definitely rise to change the status quo.
LikeLiked by 1 person
Reblogged this on Author and Writer Promod Puri.
LikeLiked by 1 person
Thank you for Re-blogging
LikeLike
मन भाव विभोर हो गया …..गरीबी का बहुत ही सुंदर शब्दों में वर्णन किया है !!
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद समता, आपकी लेखनी भी बहुत अच्छी होती है।
LikeLiked by 1 person
अभय जी , दुनियां का सबसे बड़ा अभिशाप हे गरीबी ,जो न करवाये वो कम …
पढ़कर ऐसा लगा की सब सामने घटित हो रहा है ,
लिखने में बहुत मेहनत की हे आपने 😑😑😑😑
LikeLiked by 1 person
बुरा न मानें 2 शब्द है उनको ठीक कर ले पहली लाइन में घड़ (घर) तीसरी में चचेडी (चचेरी )
बुरा न मानना 😶
LikeLiked by 1 person
सुधार कर लिया भाई। रिव्यू के लिए धन्यवाद। मुझे हिन्दी टाइपिंग नहीं आती, एक साफ्टवेयर उपयोग करता हूँ English to Hindi converter. कुछ गलतियाँ रह जाती हैं। संशोधन के लिए धन्यवाद। इसमें बुरा क्या मानना 😀
LikeLiked by 1 person
भाई , मुझ से न जाने कितनी गलती होती है 🤗🙏🙏🙏🙏🙏
LikeLiked by 1 person
अवतार लेकर नहीं आयें हैं जनाब… 😀
LikeLiked by 1 person
हा हा हा
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद अजय भाई, आभार 🙏
LikeLiked by 1 person
अभय जी , स्वागतम 🤗🙏🙏🙏
LikeLiked by 1 person
u express so well abhay….its really amazing and really feeling sad reading the story
LikeLiked by 1 person
Thank you, I just gave it a try. Pleased to know that you liked it. Thank you for reading a long post.
LikeLiked by 1 person
आपने बहुत अच्छा लिखा है। गरीबी ——–।बहुत ही अच्छे से चित्रण किया है। किसी ने ठीक ही कहा कि निन्दक नियरे राखिये आंगन कुटी छवाय। गल्ती निकालने का उद्देश्य सुधार करने के लिए होता है। सुधार करना असान है। किसी गलती को सुधारने के लिए लिखने के बाद पढ़कर पब्लिश करना चाहिए। उसके बाद भी गलती रह जाती है तो एडिट में जाकर कभी भी सही कर दोबारा सही किया जा सकता है।
LikeLiked by 1 person
वैसे अभय जी आपने मेरा समर्थन किया था इसलिए अजय जी उस का बुरा मान बैठे हैं।
LikeLiked by 1 person
रजनी जी , मेने न तो आपकी बात का न अभय जी के समर्थन वाली बात का बुरा माना है , हो सकता है में आपके कमेन्ट का सही जबाब न पाया हूँ , पर नाराज नही हूँ , आप दोनों मेरे मित्र हे , मित्र भगवान की एक अनमोल धरोहर होती है तो उनसे नाराजगी नही हो सकती ! माफ़ी चाहता हूँ अगर समय पर आपके किसी कमेन्ट का जबाब न दे पाया हूँ तो 🙏
अच्छा और सच्चा मित्र वही हे जो अपने मित्र की किसी भी त्रुटि को सही समय पर अवगत कराये , उसके लिए आप दोनों का में दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ 🙏 मेने कोशिश की थी शायद वो कमेन्ट पब्लिश् न हो पाया 😑
LikeLiked by 1 person
Confusion confusion confusion…. ☺️
LikeLiked by 1 person
कन्फ्यूजन नही अभय जी , एक पोस्ट पर रजनी जी ने मेरे कुछ शब्द गलत थे रजनी जी ने बताया था , पोस्ट डिलीट कर मेने दुवारा पोस्ट की थी , बस यही कन्फ्यूजन हुआ , उनकी बात मेने मानी थी ,पता नही कहाँ गलती हुई 🤗🤗🤗🤗🙏
LikeLiked by 1 person
अरे कोई बात नहीं, गलती तो सबसे हो जाती है, और ब्लॉग लेखन कोई साहित्य की परीक्षा नहीं है। यहाँ हम अपने मनोभाव को लिखते हैं। पर गलती न हो इसका प्रयास रहना चाहिए। कई बार गलती के कारण अर्थ के अनर्थ निकल जाते हैं। रजनी जी ने भी ठीक ही किया कि आपको बता दिया। नम्रता के साथ सुधार किजीए और आगे बढिये और अपनी बेहतरीन रचना को जग तक आने दीजिए। जिन्हें background पता नहीं है, वे सोच रहे होंगे कि आखिर चल क्या रहा है 😜
LikeLiked by 1 person
हा हा हा , सही बात है जी आपकी 🙏🙏🤗🤗
LikeLiked by 1 person
वैसे मैंने आपसे दोहे वाले पोस्ट में कमेंट के द्वारा माफी मांग लिया है लेकिन दोबारा माफी मांगती हूं बहन समझकर माफकर दीजिए।
LikeLiked by 2 people
रजनी जी , माफ़ी किस बात की , गलती बताना और गलती पर डाँटना आपका हक है आप बड़ी हो , और जब बहन कहा है तो बहन का फर्ज होता है भाई को डाँटना , आपने गलती बताई उसके लिए आपका धन्यवाद बहन , माफ़ी मेरे तरफ से कान पकड़ माफ़ कर देना , प्लीज मुझे आपका छोटा भाई हूँ 🙏🙏🙏
LikeLiked by 2 people
चलिए, यही तो भारतीय संस्कृति की महानता है। सभी उदार हैं।
LikeLiked by 1 person
🙏🙏🙏🙏🙏
LikeLiked by 1 person
मैंने गलती के लिए माफी नहीं मांगी वल्कि मैंने अभय जी – – – – – – – – – – ।उसके लिए माफी मांगी है। खैर छोड़िये इस बात को नये रिस्ते के साथ सुबह की शुरुआत करते हैं। सुप्रभात आप सभी को।
LikeLiked by 2 people
शुभप्रभात जी 🤗🙏🙏🙏
LikeLiked by 1 person
चलिए कुछ बता कर बहन का फर्ज अदा करती हूं। गल्ती सुधारने के लिए पूरी पोस्ट को डिलीट करने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि एडिट में जाकर गलती सुधार कर दोबारा पब्लिश करने पर सही हो जाता है। और मुझे बता दें कि नया पोस्ट जो आप लोग करते हैं उसको कैसे देखते हैं। मुझे फालो वर्स में जाना पड़ता है। जिससे समय से आपलोगों की रचनाएँ पढ़ने से वंचित रह जाती हूँ वैसे किसी ने ब्लॉग पर बताया था कि ईमेल चेक करना चाहिए पर मैंने आफिस का ईमेल आईडी डाला है इसलिए सम्भव नहीं हो पाता।
LikeLiked by 2 people
जी , में भी नया हूँ wordpress पर , अच्छी समझ नही है इस सॉफ्टवेयर को चलाने की , और दूसरी बात दीदी में कोई प्रोफेसनल राइटर नही हूँ टाइम पास के लिए लिखता हूँ , जो मन में आता है लिख देता हूँ कोशिश करता हूँ की किसी की नकल हो किसी को हर्ट न करे मेरी बात , सच पूछो तो दीदी मुझे कविता लिखने की abc भी नही आती , पोस्ट तो में ईमेल से ही देखता हूँ !
LikeLiked by 1 person
अरे आप दोनों के भैया बहन के प्रेम को देख ऐसा लग रहा है, राखी पहले न आ जाये इस बार :-p खैर जोक्स अपार्ट, आप यदि मोबाइल फ़ोन पर वर्डप्रेस का ऍप एक्सेस करते हो तो followed Site करके केटेगरी आती है, Readers section में. तो आपने जिसको फॉलो किया है, यदि वह कोई नया पोस्ट अपलोड करता है, तो आप वहां पढ़ सकते हो. और यदि PC पर एक्सेस करते हो तो वहाँ पर भी वही विधि है.
LikeLiked by 1 person
हा हा हा , धन्यवाद अभय जी , बहुत बहुत आभार आपका 🤗🙏🙏🙏🙏🤗
LikeLiked by 1 person
जलसा कीजिए ☺️
LikeLiked by 1 person
आप भी भाई ही हैं आप के लिए भी राखी पहले ही आ जाएगी। मैं केवल लिखने के लिए नहीं लिखती वल्कि अपने भावनाओं को व्यक्त करती हूं। आप मेरी रचना महाभारत की कथा पढे भाई बहन का प्यार समझ जाएगा। धन्यवाद जानकारी देने के लिए। आगे आने वाली पीढ़ियों से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और उम्मीद करती हूं आगे भी मिलता रहेगा।
LikeLiked by 1 person
*में
LikeLike
जी बिलकुल ☺️
वैसे बहुत से अन्य लोग भी हैं जो सिर्फ लिखने के लिए नहीं लिखते हैं। आपकी रचना को पढूंगा।
LikeLiked by 1 person
और आगे भी आप मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे ऐसी आशा करता हूँ रजनी जी 🤗🙏
LikeLiked by 1 person
ऐसा ही होगा।
LikeLiked by 2 people
🙏🙏🙏🙏🤗🤗🤗🙏🙏
LikeLiked by 1 person
*पब्लिश
LikeLike
वर्ना गल्ती निकालना बुरा नहीं मजाक उड़ाना गलत है।
LikeLiked by 1 person
जी सहमत हूँ , अपने ही गलती बताते है
LikeLiked by 1 person
हाँ, जे बात… 😁
LikeLiked by 1 person
वर्ना comments में भी है की जगह है। आज कल सुधार के जगह मजाक और बुरा मानने लगे हैं लोग इसीलिये अब गल्ती को गलत कहना छोड़ दिया है। धन्यवाद अभय जी आप लिखते रहिये हिन्दी में बहुत अच्छा लिखते हैं। आज के परिवेश में हिन्दी लिख रहे हैं वही बड़ी बात है।
LikeLiked by 2 people
धन्यवाद, आपका comments अलग अलग आ रहा है, मुझे समझने में तकलीफ हो रही है। वैसे मोटा मोटी समझ गया। मेरे पोस्ट में कोई गलती रह गई हो तो बेझिझक बता सकते हैं। 😊
सुधारने का प्रयास रहेगा।
LikeLiked by 1 person
दुबारा से क्षमा चाहूंगा , मेने अपनी बात ऊपर के कमेन्ट में रख दी है 🙏
LikeLiked by 1 person
,*हे
LikeLiked by 1 person
,*उड़ाने
LikeLike
माफी चाहूंगी जो आपको पढ़ने में तकलीफ हुई।
LikeLiked by 1 person
माफी की कोई बात नहीं है 😜
बस अलग अलग होने से स्पष्टता नहीं आ रही थी।
LikeLiked by 1 person
बहुत हे अच्छे तरह से आपने वर्णन किया है |
हर एक व्यक्ति की एक कहानी है, लेकिन हम सभी अपने आप मे इतने उलझे हुए है की दूसरे के लिए समय ही नहीं है | लकिन इस प्रकार की छोटी-छोटी घटनाये हमें अपने समाज और समाज मे रह रहे लोगो के दर्द से अवगत करता है, और अपने स्तर पर समाज सेवा करने का मौका प्रदान करता है | ध्यांवाद |
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद प्रदीप जी,मेरी लेखन का उद्देश्य ही इस पक्ष की तरफ ध्यान खींचना था।
LikeLiked by 1 person
Speechless .. .. SO nicely return
LikeLiked by 1 person
Thank you Rajat
LikeLike
*written
LikeLiked by 1 person
I feel so internly that i forgot to spell the words hehe 😂
LikeLiked by 1 person
At times, spelling doesn’t matter at all.
LikeLike
Speechless..I was teareyed reading all of this..Unfortunately all this is true..It actually happens😞..Beautifully narrated..Cant be described better
LikeLiked by 1 person
Thank you once again Anji for your valuable insight, my purpose of the whole write up was that all the privileged class, for that matter even ordinary citizens should not forget that apart from their luxury, there are areas which needs serious attention.
LikeLiked by 1 person
Oh my god..heartfelt..goes directly to heart..knowing it’s a reality.. sad reality
Ofcourse u wrote it wonderfully..🙏
LikeLiked by 1 person
Thank you Shweta ji, this post has attracted a lot of audience even after posting so many days. M pleased that you liked it.
LikeLike
Who would not love to read such stuffs..this was worth reading..❤
LikeLike
One more thing, story is my imagination, that is I have wrote in the beginning as a Fiction.
LikeLike
You mean plot of d story is a fictional one?
LikeLiked by 1 person
Yes, it was inspired by observing some event and wrote it so that the well off class who are busy in their luxury, can sense the pain of millions.
LikeLike
That’s more wonderful.. only few powerful writings can connect u..as if it’s a reality..n this is one. I crave such stuffs Thanks fr writing..😆
LikeLiked by 1 person
Thank you Shweta for investing your time and liking it😇
LikeLiked by 1 person
Reblogged this on the ETERNAL tryst and commented:
Namaste!!
Hope you all are doing good. Today is the holiday for me, so I had the luxury of time and I was reflecting back to my older posts. Today I am re-blogging one of them, which has eventually attracted most response from the readers. Hope you will like it.
LikeLike
A heart touching story! It is true that many a times we choose to ignore the suffering of the people.If only we can peep what is going in others life will we realize that our problems are very small and irrelevant.In such situatioms tjere cannot be no consolation for the man who has lost his son.Despite his loss,see his humbleness which is worth learning.I think gareeb usse nahi kahenge jiske paas karz chukaane ke liye paise nahi hai par unhe jinke paas hokar bhi dusre ke gam ko kum karne ke liye nahi hai.
LikeLiked by 1 person
Thank You 🙂
Last line summarized the whole philosophy succinctly. Thank you for reading the whole post, which was a very long one.
LikeLiked by 1 person
Welcome!:-)
LikeLiked by 1 person
अभय भैया,
यही आधुनिक समाज की विडम्बना है। आपके दोस्त की तरह मानव जाति को संवेदनशील होना बहुत जरूरी है। केवल बहुत सुन्दर पोष्ट लिखकर खानापूर्ति करना कोरी मुर्खता होगी। कोशीश करूंगा कि मेरे दिल में वंचितों के लिये संवेदनशीलता बरकरार रहे, ताकि किसी पीङित की पीङा कुछ हद तक कम हो सके।
LikeLiked by 1 person
बिलकुल सही, मेरा भी प्रयास रहेगा। आपका बहुत आभार।
LikeLike
स्वागत है।
LikeLiked by 1 person