द्वंद्व

Embed from Getty Images

धूप शीतल
छाँव तप्त
जिसे वर मिला था
वही अभिशप्त

जो दृढ खड़ा था
संदेह में है
अकर्मण्यता से
नेह में है

जो पथप्रदर्शक था
पथभ्रष्ट है वो
शिथिलता से
आकृष्ट है जो

नित्य स्वरूप का उसे
कोई तो स्मरण कराये
इस हनुमान को
कोई जामवंत तक ले जाये

………अभय ……..

28 thoughts on “द्वंद्व”

    1. यह भी एक पक्ष है! शुक्रिया अपने विचार व्यक्त करने के लिए!

      Like

  1. वाह अभय जी क्या बात है? बहुत खूब। कम लिखते हैं पर हर रचना में नयी सोच। द्वन्द्व को अंतर्द्वन्द्व में परिवर्तित कर सीताऔर राम को लाना होगा और इस तरह तो फिर रमायण की रचना होगी तब तो हनुमान को जामवंत तक पहुँचाया जाएगा और वाल्मीकि की तरह कोई ऐसा नहीं जो घटने वाले घटनाओं को पहले लिख सके। इसके लिए कलयुग में यूनिक रमायण की रचना करनी पड़ेगी जिसमें कल्कि का अवतार हो। वैसे मैंने लिखना छोड़ दिया है कुछ दिनों के लिए इसलिए आपके रचना से मेरे अन्तर्मन में जो भाव आया कमेंट में लिख दिया। अब मैं आगे लिखने के लिए लोगों के अन्तर्द्वन्द्व अर्थात अन्दर चलने वाले द्वन्द्व को और अंतर्द्वन्द्व को पढती हूँ।

    Liked by 2 people

    1. यौरकोट पर लिखे होते तो collab जरूर करती पर यहाँ अपनी बातों को कमेंट से ही रख दिया है। पता नहीं कहाँ तक सच है या मेरी केवल कोरा कल्पना ही है।

      Like

    2. शुक्रिया आपका कि आपने अपनी प्रतिक्रिया दी और आपको मेरी रचना पसंद आयी!

      Like

  2. दुनिया में ऐसी विरोधाभासी परिस्थिति अक्सर होती है . जहाँ ग़लत को सही और सही को ग़लत कहा जाता है. अच्छी अभिव्यक्ति .

    Liked by 1 person

Leave a comment