बस तेरा इंतज़ार है..

universe_download
Credit: Google Image

धम से गिरे
धरनी पर
शिखर से,
ज़ख्म गहरा हुआ
चोट हरा हुआ
पर गिरने का यह पहला
वाक़या तो न था
कई पहले भी लुढ़के
गिरे गर्त में
वर्षों तक
सिसकते रहे
मरणासन्न रहे
संवेदनहीन रहे
निर्जीव सा गौण रहे
व्योम सा मौन रहे
पर लड़ते रहे
जूझते रहे
झुलसते रहे
आपदाओं में
विपदाओं से
लोगों की विष भरी
बोली से
आलोचकों की अगणित
टोली से
तो तुम जो गिर गए
तो इसमें नया क्या था?
कि अब तुम उठते ही नहीं
कि तन के ज़ख्म भी
जब सूखते हैं
हम उसे कुरेदते नहीं हैं
तो मन के ज़ख्म पर
ये अत्याचार क्यों?
स्मरण रहे कि
जो शिखर पर तुम पहुंचे थे
तब भी पुरुषार्थ लगा था
फिर से पुरुषार्थ लगेगा
कि तुममें जो नैसर्गिक है
वो भला तुमसे कौन लेगा?
कि अब दुर्बलता छोड़ो
कि सब तैयार हैं
हिमालय की
सबसे ऊँची चोटी को
बस तेरा इंतज़ार है

…….अभय …….

कविता का भाव आप लोगों तक पहुंचा हो, तो अपने भाव मुझ तक पहुँचाना न भूलें 🙂

शब्द सहयोग:
गौण: Subordinate, Secondary
व्योम: Sky, Space
नैसर्गिक: Inherent

Advertisement

13 thoughts on “बस तेरा इंतज़ार है..”

  1. मन के हारे हार है मन के जीते जीत को चरितार्थ करती आपकी ये कविता।लीजिये आपकी प्रेरणा से एक और छोटी सी कविता बन गयी।

    रब से तुम क्या मांग रहे हो,
    खुद निर्बल क्यों मान रहे हो,
    क्यों बैठे हो मौन तुझे क्या गम बोलो इंसान रे,
    खुद से ज्यादा ताकत दे भेजा तुमको भगवान रे।
    गिरते वही जो चढ़ते हैं,
    कब पुरुषार्थी डरते हैं,
    पर्वत,सागर,बियावान
    जंगल में राहें गढ़ते हैं,
    एक चूक धम गिरे धरा पर,
    मुड़कर देखो शिखर कहाँ पर,
    आंखों से दिखती मंजिल फिर क्यों मातम नादान रे,
    खुद से ज्यादा ताकत दे भेजा तुमको भगवान रे।
    देख ले तिनके चुन चुनकर,
    चिड़ियाँ आसियाना गढ़ती है,
    कितने तिनके गिर जाते
    फिर भी क्या चिड़ियाँ थकती है,
    सूक्ष्म चीटियाँ को देखो
    कितनी अवरोधें आती हैं,
    मगर राह को छोड़ कभी ना
    चीटियाँ वापस जाती हैं,
    कितने जीव का नाम गिनाऊँ,
    किसके तुल्य तुझे दिखलाऊँ,
    सर्वश्रेष्ठ हो तुम दुनियाँ में खुद को तुम पहचान रे,
    खुद से ज्यादा ताकत दे भेजा तुमको भगवान रे।

    Liked by 2 people

        1. कभी कभी आवाज़ आती है और कभी कभी सुन भी लेता हूँ! आप सबका धन्यवाद जो आप सब पढ़ते और सराहते हैं।

          Liked by 1 person

          1. मैं भी हिमाचल की यात्रा का वर्णन किया है। यात्रा वर्णन कुछ खास नहीं है पर रियल सीनरी और रीयल पिक देखिएगा उम्मीद करती हूं आपको पंसद आयेगा।

            Liked by 2 people

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: