संग आज नहीं हो तुम मेरे
ये कैसी होनी है?
मिठास नहीं है मुख में मेरे
कलाई भी सूनी है!
उदास मन से मैंने उसे
वीडियो कॉल लगाया
राखी पर घर में न होने की
अंतर्व्यथा बताया
सोचा था मन की व्यथा
उधर भी वैसी ही होगी
मेरी अनुपस्थिति तो शायद
उसे भी खूब खली होगी
पर शैतानी हँसी देख
मैं भौचक्का रह गया
राखी के अवसर पर डिमांड सुनकर
मैं हक्का-बक्का हो गया
कहा उसने
“तुम हो कहीं भी, अमेज़न पर मेरे लिए
आज ही iPhone X आर्डर कर देना
और हो सके तो मेरी तरफ से
कलाई पर, एक राखी बांध लेना”
मैंने मन में सोचा
“क्या घोर कलयुग
इतनी जल्दी ही आ गया
भाई बहन के दिव्य रिश्ते को
भौतिक iPhone X खा गया !!!
😂😂😂
………अभय…….
क्यों भाईयों, क्या आपके संग भी ऐसा ही हुआ..और बहनों अपने कुछ ऐसा ही किया …….
You must be logged in to post a comment.