सशर्त प्रेम …

lb

नेह अगर है मुझसे तो बोलो

तुम क्या क्या कर सकते हो

जान ले सकते किसी की

या अपनी जान दे सकते हो ?

 

निष्ठा को साबित करने को

मैंने भी मन में ठान लिया

निज प्राणाहुति हेतु

तलवार गले पर तान लिया

 

तभी कुटिल मुस्कान लिए

उसने मुझसे बोला

अपने अप्रत्यासित अनुरोध का

राज़ था उसने खोला

 

“मुझे तो बस ये देखना था

तुम किस हद तक जा सकते हो

मेरे लिए क्या तुम अपना

सर्वस्व त्याग कर सकते हो”

 

तलवार गले पर था मेरे

तब भी न कोई टीस थी

निष्ठा को सत्यापित करना पड़ा

ये यातना बड़ी गंभीर थी

…….अभय……

P.S. Tried writing something new in different genre, please let me know does it make sense to you! Thank You.

Advertisement

संदेह कैसा?

 

तुम होते हो वही, जो तेरे मन में चलता है

फिर न जाने क्यों ये मन तेरा, पल-पल बदलता है

लक्ष्य दुर्लभ है, पता है.. विपदाओं के बादल भी घने हैं

आशंकाएं कैसी? संदेह कैसा? जब संग स्वयं जनार्दन खड़े हैं

And here in village..2

Nature is full of amazement. More you explore it, more it will astonish you. So when I noticed some beautiful structure made up of blades grass hanging from a tree, it caught my attention.

With little assistance from a countryman and more from Google, I got to know that these beautiful structures are nothing but the nests of Baya Weaver Bird. When you look at these tiny Baya bird and then the nests, you won’t believe that these nests are their creations. The nests are so intricately and beautifully build keeping every aspects of resident’s need that even modern day architects will admire.

I clicked some of the images, with a little difficulty as its position was strategically placed and difficult to reach!

 

IMG_20180918_084141

Sharing some of the interesting facts about the Baya Birds and their nests which I came across:

  • These weaver birds found across the Indian Subcontinent and Southeast Asia.
  • Baya weavers are social and gregarious birds. They forage in flocks for seeds, both on the plants and on the ground.
  • The breeding season of the baya weavers is during the monsoons.
  • Only male Baya birds builds the nest and the reason being just to woo their female counterpart!!!
  • So when the construction of nests remain in midway, male Baya birds by flapping their wings attracts the female counterpart and if she gets attracted, then inspects the nest. If she is satisfied with it and the loving bond gets established between them, then the male counterpart goes on completing the nest.
  • Some bird watchers also claim that at some occasions when the female birds have  rejected the nests, some male weaver have been spotted tearing it up, out of frustration! How amazing isn’t it?
  • These nests are generally made up on thorny trees, lying above the water bodies. The entrances to these nests are from a tube which is hanging in bottom of the nests. The reason being very simple that these mechanisms prevent can prevent the possible attack from any predator.
  • These nests works as heat shield and waterproof too.

 

IMG_20180918_063805

IMG_20180918_084023

 

Did you notice Baya bird in the image? They are in camouflage! Or even you can blame my Phone camera! 😛 

 

IMG_20180918_084044_1

IMG_20180918_084243

IMG_20180918_084416

शुभकामनायें!

मेरी तरफ से आप सभी को हिंदी दिवस की असीम शुभकामनायें. चुनौतियों से भरा प्रहर है. आज जब भारत में अंग्रेजी भाषा बुद्धिजीवी व्यक्तियों का परिचायक बन चुकी है, तो अन्य भाषाओं में विचार व्यक्त करना एक चुनौती है इस विषम परिस्थिति में दृढ विश्वास और गर्व के संग हिंदी भाषा का ध्वज वाहक बने रहिये और स्मरण रहे कि यह विश्वास काल्पनिक न हो, हिंदी रचनाओं का यदि हम अध्ययन संवेदनशीलता के साथ करेंगे तो, तो इसकी महानता अनायास ही दृष्टि में आएगी…

मातृभाषा हमारी अलग हो सकती है (मेरी भी अलग है, हिंदी नहीं) पर राष्ट्र को एकीकृत करने में हिंदी से श्रेष्ठ और कोई नहीं. तब जब कि आने वाले कुछ दशकों में हम विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के कगार पर हैं, तो स्मरण रहे की हमारी बोल-चाल की भाषा उधार की न रहे. क्योंकि उधार ली गयी चीजें सर्वदा बोझ ही रहती हैं

 

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने लिखा था, जो आज भी प्रासंगिक है:-

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।
विविध कला शिक्षा अमित, ज्ञान अनेक प्रकार।
सब देसन से लै करहू, भाषा माहि प्रचार।।

भावार्थ:
निज यानी अपनी भाषा से ही उन्नति सम्भव है, क्योंकि यही सारी उन्नतियों का मूलाधार है।
मातृभाषा के ज्ञान के बिना हृदय की पीड़ा का निवारण सम्भव नहीं है।
विभिन्न प्रकार की कलाएँ, असीमित शिक्षा तथा अनेक प्रकार का ज्ञान,
सभी देशों से जरूर लेने चाहिये, परन्तु उनका प्रचार मातृभाषा में ही करना चाहिये

बेख़ौफ़!

बेख़ौफ़! अँधेरी रातों में, हाथों में लिए दीया , ये कौन चल रहा है?

हैरान हूँ! मैं इस ज़माने से, जाने क्यों वो उससे, इस क़दर जल रहा है?

                                                                                                                                             ~अभय