जीत गया ..

they are fearless bunch of people, standing and holding on the same ground where their friends has fallen few days back.
ये वही जमीं है
जहाँ कल तुमने
मेरे साथियों की
लाशें बिछा दी थीं
और सोचा था कि
हम टूट जायेंगे
बिखर जायँगे
डर जायेंगे
लो मैं आज फिर से खड़ा हूँ
सीना ताने
विलाप का भी समय नहीं है
रोने की भी चाहत नहीं
मैं साहस हूँ
मैं पुरुषार्थ हूँ
मैं निडर हूँ
मैं अजेय हूँ
मैं अभय हूँ
तुम बुजदिल थे
तुम कायर थे
तुम नफ़रत थे
तुम घिनौने थे
साहस नहीं कि
तुम प्रत्यक्ष लड़ो
तुम हारे हो
सारे अश्रुधार मैं पी गया
हाँ मैं फिर से जीत गया
.......अभय  .......

22 thoughts on “जीत गया ..”

  1. निश्चित हम नहीं हारे,
    क्यों जश्न मना रहे हो,
    शायद अबतक हमें पहचाने नहीं।
    जय हिंद।🙏🙏

    Liked by 2 people

  2. Awesome poetry and more than that I like the way you have written it, depicting a man’s image. I don’t know if it you planned and wrote that way but it’s great!!!!

    Liked by 1 person

    1. Thanks for reading and appreciating it.
      I wrote several poetries and many of them are inspired by nature. This is one such poetry….😀
      Hope you would have liked them!

      Like

Leave a comment