Tag: Beauty
Spring in Swing
तुम
तुम
उलझती जुल्फें
सरकती पलकें
चमकती आँखे
दमकता चेहरा
उस पर पहरा!
खनकती चूड़ी
सरकता आँचल
लटकती बाली
खनकता पायल
कितने घायल!
चहकती बोली
मचलती चाल
माधुरी मुस्कान
महकता तन
कितनो का बहकता मन !
गरजते बादल
बरसते पानी
कुहू की शोर
नाचते मोर
ज्यों देखे तेरी ओर !
विचलित मन
मौन हरदम
दिल में बर्फ जमी
आँखों में “नमी”
तेरी कमी
……..अभय……
You must be logged in to post a comment.