
हँसना मत भूलिये…. 😉
ख़त उछाला मैंने तेरे छत पर,
तेरे पिता के हाथ आयी
भरी दोपहरी में मानों
हो मेरी सामत आयी
टशन में था तेरे छत के नीचे
दोस्त मेरा बुलेट पर ड्राइवर था
बन्दुक लेकर निकला तेरा बापू
मानों आर्मी का स्नाइपर था
बन्दुक देख मैंने झट से बोला,
अबे भाग, जल्दी से बुलेट दौड़ा
नहीं तो कोई और बुलेट चल जाएगी
काला चश्मा लेदर का जैकेट
सारी टशन मिट्टी में मिल जाएगी
हद तो तब हो गयी
बुलेट जब दगा दे गयी
उसने किक लगाया , सेल्फ लगायी
फिर भी वह स्टार्ट न हो पायी
दोस्त को बोला
अबे भाग, 100 मीटर वाली दौड़ लगा
गाड़ी छोड़, पहले
अब अपनी अपनी जान बचा
दोस्त मेरा वजनदार था
भागने में बिलकुल लाचार था
मैं दौड़ता गया
हाय! वो पकड़ा गया
मैंने सोचा अभी दौड़ते ही जाना है
कुछ भी हो अभी तेरे बापू के हाथ न आना है
और बात जहाँ तक दोस्ती के फ़र्ज़ की है
उसे अस्पताल में निभाना है😊
सुरक्षित स्थल तक जब मैं पहुंचा
तो तेरा कॉल आया
दोस्त पे क्या बीतती होगी, उसे कुछ पल भूल
मेरा चेहरा मुस्काया
पर तुम भड़क गयी और बोली
आप भी हद्द करते हैं
भारत मंगल पर पहुँच गया
और आप हैं कि मुझे खत लिखते हैं
और पकडे जाते हैं
अब आपकी एक नहीं सुनूँगी
आपके फ़ोन पे मैं खुद ही
व्हाट्सएप्प इनस्टॉल करुँगी
मैंने बोला यह सब तो ठीक है
ये बात बता, तेरे बापू ने
मेरे दोस्त का क्या हाल कर डाला है
कुछ हड्डियां छोड़ भी दी
या पूरा का पूरा तोड़ डाला है☺️
उसने कहा,
ऐसा कुछ नहीं घटा है
जो संग था आपके
वे मेरे दूर का रिश्तेदार में भाई निकला है
चौंक गया मैं
सोचा की क्या गड़बड़ घोटाला है
जो कल तक मेरा दोस्त था
अब होने वाला मेरा साला है 😜….
जीवन में हँसना मत भूलिये ……….
……….अभय…………
You must be logged in to post a comment.