संघर्ष करो…

जीत की कथायें जगजाहिर हैं
कहने में उन्हें सब माहिर हैं
उन कथाओं को तुम रहने दो
मुझे संघर्ष की गाथायें कहने दो

कहने दो मुझे शिवाजी को
राणा की हल्दीघाटी को
बलिदानियों के रक्त से सने
भारत की पग-पग माटी को

कहने दो झाँसी की रानी को
अश्फ़ाक की बलिदानी को
मौत के फंदों को भी हँसकर चूमते
भगत के टोली की मनमानी को

कहने दो तिलक के स्वराज्य को
बापू के राम राज्य को
बाबासाहब की दूरदृष्टि को
भेद रहित नवभारत की सृष्टि को

जीत क्षणिक तो, संघर्ष है शाश्वत
यही है गीता ज्ञान, यही है भागवत
लहू में अपने शौर्य की लाली दिखने दो
मुझे जीवन की नई परिभाषा लिखने दो

………अभय……..

Advertisement

कृषक और श्रमिक

il

कृषक और श्रमिक

श्रमिक शब्द बना श्रम से है,
और कहते हैं कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता है,
फिर न जाने क्यों उनका सारा जीवन
कष्टों से जूझते बीत जाता हैं! ||1||

कहने को तो किसान
अन्नादाता कहलाते हैं,
पर न जाने कितनी राते
भूखे पेट वो सो जाते हैं!  ||2||

कृषक लोगों को अन्न देतें हैं
और हम उन्हें ऋण देतें हैं!
अन्न से हम सबका जीवन चलता हैं
ऋण से उनका जीवन ढलता हैं  |||3||

सारी दुनिया का बोझ उठाते है
और खुद के बोझ तले वे दबते ही चले जाते है
क्या करें मज़बूर हैं
क्योंकि वो मजदूर हैं  ||4||

श्रमिकों का जीवन द्वन्द से भरा हुआ होता हैं
आलीशान वे आशियाना बनाते हैं
पर खुद या तो नभ के नीचे
या झोपड़पट्टी में सारा जीवन बितते हैं!  ||5||

दुनिया कि शायद यही रीत हैं
उनके लिए सिर्फ हार हैं
ना कभी कोई जीत है
और शायद इसीलिए
जो जीव सबसे मेहनती होते है
वे गधा कहलाते है ||6||

… …. अभय……… 

Farmers and Labourers

I tried to portray the plight of the working class, farmers and labourers vis-à-vis the oligarchy in any developing country, with special reference to India.

The word, labourer (Old French) has been derived from labour. It is said that, your toil  never goes in vain. But don’t know why, whole life of labour passes by struggling with the miseries and pains. ||1||

Indeed, the farmers are known as food provider to the world, yet many night passes by when they don’t have a meal to eat. ||2||

Tiller provides us grains, and we provide them debts and loans. Grain gives us life and loan takes their life.  |||3||

They bear the burden of the whole world, yet they are unable to bear their own burden. But what they can do as they are compelled, since they are the labouer. ||4||

Life of the labourer is full of duality, they make luxurious houses for others, but they themselves forced to live either in the slums ghettos or under open sky. ||5||

But this seems to be the norm of the world, for labour, only defeat is inevitable they can never win. And may be this the reason that most labourish species are termed as donkey. ||6||

Thank you for reading the post!!!