सच..

 

true
Credit: Google Image

यदि आपका चुना हुआ रास्ता “सत्य-आधारित” है, तो उसपर बढ़ते रहिये. कोई साथ आये न आये. पहचान मिले न मिले. सम्मान हो न हो. कष्टों का अम्बार क्यों न लगे. रुकिए मत.

मगर यदि आपका चुना वही रास्ता झूठ और फरेब की बुनियाद पर टिका हुआ है, तो आपकी हार भी निश्चित होनी ही चाहिए और हो कर रहेगी. हार और जीत सापेक्षिक (relative) है, वरन सत्य शास्वत(eternal) है. वह मार्ग जो सत्य के विपरीत है, उसपर चलने से यदि आपको सफलता मिलती है तो समाज के लिए यह घातक है. न्याय और नीति से लोगों का विश्वास उठेगा. नैतिकता प्रशांत सागर (Pacific Ocean) के गर्त में जा गिरेगी.

अब प्रश्न यह उठेगा कि सत्य क्या है और और असत्य क्या? यह कौन तय करेगा?

मैं आपसे पूछता हूँ, कि क्या आप नहीं जानते कि सत्य क्या है? क्या जब आपने असत्य के मार्ग को पहली बार चुना था तो आपकी अंतरात्मा ने आपको नहीं झकझोरा था? आप जितने दफ़े अंतरात्मा की आवाज़ को दबाएंगे, धीरे धीरे उसकी आवाज़ दबती चली जाएगी और अंत में हो जाएगी मौन.

सत्य को समझकर, असत्य को प्रारम्भ में ही तिलांजलि दे दीजिये. फिर अंतरात्मा की आवाज़ और प्रगाढ़ होगी.

और लोगो से सुना भी है कहते हुए कि “अंतरात्मा की आवाज़ में ही परमात्मा की आवाज़ होती है

Advertisement

24 thoughts on “सच..”

  1. शानदार लिखा —-डबल धमाका बहुत दिनों बाद देखने और पढ़ने को मिला लाजवाब। मेरे तरफ से भी आपको समर्पित—-

    हम मुसाफ़िर सफर जिंदगी का,राह मे थे खड़े,
    दूर मंजिल मगर रास्ते दो, थे कदम रुक गए।
    सत्य का एक डगर,राह काँटों भरा,
    चाह मंजिल मगर मुश्किलों से भरा,
    दूजा आसान मंजिल नजर आ रही,
    छल कपट से भरी ज्ञान सिखला रही,
    छल से मंजिल बहुत जल्द मिल जाएगी,
    सत्य कांटो में जीवन को उलझायेगी,
    हम तजे सत्य जीवन बिफल जाएगा,
    वह बुलंदी हमें खूब तड़पायेगा,
    सत्य कांटो भरा पर सुकूँ दिख रहा,
    झूठ की राह में दिल भी खबरे रहा,
    आत्मा साथ है साथ परमात्मा,
    सत्य की राह में फिर मिलेगा जहां,
    बुद्ध भी थे अकेला अडिग सत्य पर,
    राम भी चल पड़े थे उसी राह पर,
    सत्य हरिश्चन्द्र की सत्यता याद है,
    मोरध्वज भक्त की सब कथा याद है,
    मन को झकझोरता आत्मा,राह में क्यों खड़े,
    दूर मंजिल मगर रास्ते दो, सत्य पर चल पड़े।

    Liked by 1 person

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: